Published On : Wed, Jul 18th, 2018

सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को काली सूची में डालें : शिवसेना विधायक दल

Advertisement

Nagpur : नाशिक – मुंबई महामार्ग का काम करनेवाले सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को काली सूची में डालने की मांग शिवसेना के विधायकों ने आज विधानसभा के बाहर नारेबाज़ी लगाते हुई की.

इस संबंध में बताते हुए भिवंडी के विधायक रूपेश म्हात्रे ने कहा कि मुंबई – नाशिक महामार्ग का पूरा काम सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दिया गया है. लेकिन कंपनी की ओर से खुद के फ़ायदे के लिए घटिया दर्जे का निर्माण कार्य किया गया है.

बीते सात सालों से यहां काम रुका पड़ा है. इससे परिसर के नागरिकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. लिहाजा यह काम दूसरी कम्पनी को देने की मांग की है.

यह काम पूरा करने के लिए कंपनी को तीन बार मियाद बढ़ा कर दी गई. यही नहीं कंपनी के आधे में छोड़े गए काम की ओर भी विधायकों ने ध्यान खींचा. इस कंपनी को सरकार को ब्लैकलिस्ट करने व कार्रवाई करने का मांग करते हुए ध्यान न देने पर जनान्दोलन शुरू करने की भी चुनौती दी.