Published On : Fri, Sep 15th, 2017

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर SC ने केंद्र को जारी किया नोटिस, 3 हफ्तों में मांगा जवाब

Advertisement

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने इस मुद्दे पर राज्य सरकारों को रिपोर्ट देने के लिए तीन हफ्ते का वक्त दिया है। साथ ही कोर्ट ने ब्लू व्हेल गेम के चलते युवाओं की लगातार हो रही मौत पर भी नाराजगी जाहिर की है।

कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिए कि वे इस गेम पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए। कोर्ट ने इस पर भी रिपोर्ट पेश करने के लिए सरकार को तीन हफ्ते का वक्त दिया है।

बता दें कि हाल ही में गुरुग्राम के रयान स्कूल में सात साल के बच्चे की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से ही स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर गरमाया हुआ है। स्कूल के टॉयलेट में एक ड्राइवर ने प्रद्युम्न नाम के बच्चे की धारदार चाकू से हत्या कर दी थी। दूसरी ओर मुंबई में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने कांदीवली स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया।