Published On : Mon, Oct 6th, 2014

नागपुर : व्यापारीयों का अनिस अहमद को समर्थन

Advertisement


राष्ट्र के विकास में रीढ की हड्डी है व्यापारीः अविनाश पांडे

Anees Ahmad
नागपुर।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे ने कहा की व्यापारियों के हित में एलबीटी को हटाने का संघर्ष शुरु से कांग्रेस ही कर रही थी, अब जाकर मोदी सरकार इसका श्रेय लूटने का प्रयास कर रही है. विधानसभा चुनाव में मध्य नागपुर के लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी अनीस अहमद के समर्थन में चितारओली इतवारी में जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रचार सभा को वे संबोधित कर रहे थे.

अविनाश पांडे ने कहा कि, वे स्वयं एक व्यापारी है इसलिए कारोबार में आनेवाली अडचनों को भलीभांती समझते हैं. दि होलसेल ग्रेन एॅड सीडस् मर्चेन्ट असोसिएशन के अध्यक्ष संतोशकुमार अग्रवाल ने कहा की एलबीटी को हटाने के लिए अनीस अहमद ने चितार ओली स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष आंदोलन की शुरुआत की थी. नाग विदर्भ चेम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष भागीरथ मुरारका ने अनीस अहमद को व्यापारियों का मसीहा बताते हुए कहा की सबसे पहले अनीस ने ही मुख्यमंत्री पर दबाव डालते हुए यह मांग रखी थी, की एलबीटी को समाप्त कर देने से न केवल व्यापारियों को राहत मिलेंगी, बल्कि पार्टी का जनाधार भी बढेगा. स्टेनलेस स्टील मर्चेन्ट असोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रमोहन बरवाड ने कहा कि, अनीस अहमद ने ही व्यापारिक क्षेत्रों में रात्रि बंदोबस्त एवं सुरक्षा बढाने पर शुरु से ही जोर दिया. गुजराती समाज के वरिष्ठ नेता प्रयप्रकाश पारेख, आॅटो पार्ट असोसिएशसन के पदाधिकारी शांतिलाला गांधी, जागनाक रोड व्यापारी संगठन के पदाधिकारी राजेंद्र चांडक एवं दि होलसेल क्लाथ एंड यार्न मर्चेन्टस् असोसिएशन के अध्यक्ष महेशकुमार कुकडेजा ने भी व्यापारीयों के सच्चे हितैशी डाॅ. अनीस अहमद को भारी मतों से विजेता बनाने की अपील की.

Gold Rate
20 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,200/-
Gold 22 KT ₹ 1,22,900 /-
Silver/Kg ₹ 2,03,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्रचार सभा में सर्वश्री कृष्णाभाऊ गोटाफोडे, राजेंद्र नंदनकर, कांता पराते, डाॅ. विठ्ठलराव कोंबाडे, ओमप्रकाश शाहीर, विजया ताजने, दिलीप ताजने, आनंद गवठे, विश्वनाथ पराते, राजू ताबूतवाले, नारायण पवनीकर, शेखर पवनीकर, रोशनी निखारे, नरेंद्र पराते, राजेंद्र कुंभारे, गोविंद डायरे, राजू तांबेकर, क्रृश्णराज कुंभारे, सुकेश निमजे, मुकेश पाठराबे, संदीप कुंभारे, रमेश मौेंदेकर, प्रभाकर खाकरे, अरविंद चांडक, सुहास अवचट, रेखा बुरडकर, रागिनी कुंभारे, कमलताई वांदे, राजन कुंभारे, राजू महाजन,शैलेश घाटे, समीर कुकडे, महेश श्रीवास,मुन्ना दिक्षीत, अशोक निखाडे, दिनेश बानाबाकोडे, रामदास कराडे, आनंदराव गायधने, विजय गायधने, डाॅ.वामनराव कोंबाडे, दिनेश बानाबाकोडे, प्रज्ञा बडवाईक, संगीता कुकडे, कमलेश समर्थ, लक्ष्मीकांत दिक्षीत, महेश श्रीवास, गोपाल पट्टम, इश्वर घोराडकर, नागेश निमजे, नगरसेविका पुष्पा निमजे, बाबा दारवेकर,वामन पौनीकर, भोला बैसवारे, रमेश निमजे, शांतनु नंदनवार, हिरामन मौदेकर, हरीचंद्र नाईक, रामदास पराते, सुरेश हेडाऊ, ताराचंद बारापात्रे, प्रकाश लायसे, जगराम हेडाऊ, गजानन प्रधान गुरुजी, धैर्यशिल ढेंगरे, देवानंद अंबागडे, गंगाधर बांधेकर, जयकिशन बाडेवाले, दिनानाथ खरबीकर, गणपती उमरेडकर, जयसिंग कछवाह, किशोर सिरपुरकर, विमल कोचर, महेश कुकडेजा, रिंकु जैन, श्रीकांत ढोलके, रितेश सोनी, अहमद खान, उषा परदेशी, डाॅ.आरिफखान, मो.शरीफ, हिरामन मौदेकर, जागेश्वर पराते सहित बडी तादाद में कार्यकर्ताओं की उपस्थिती रही.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement