दि. 22 अॅक्टूबर को चेंबर के पुर्व अध्यक्ष व APMC चुनाव के उम्मीदवार श्री प्रकाशजी वाधवानी ने समर्थन प्राप्त करने के हेतु अनाज बाजार में रैली निकालकर व्यापारियों से मुलाकात की। वहां के सभी अनाज व्यापारियो ने श्री प्रकाशजी वाधवानी का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया तथा ग्रीन ग्रीन प्रोडक्ट आडतिया एसोसएिशन व नागपुर फ्रुट डिलर्स एसोसएिशन ने समर्थन पत्र देकर अपना समर्थन जाहीर किया।
श्री प्रकाशजी वाधवानी को ए.पी.एम.सी. चुनाव हेतु नाग विदर्भ चेम्बर आॅफ काॅमर्स के साथ-साथ दि होलसेल ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चंट्स एसोसिएशन, फ्र्रुट मार्केट, आलु प्याज मार्केट, दाल मिल एसोसिएशन, सब्जी मार्केट, मिर्ची मार्केट, मसाला एसोसिएशन, कलमना धान्य गंज दाल मिलर्स एसोसिएशन का भी समर्थन मिला है।
इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष अश्विन मेहाड़िया, सहसचिव श्री स्वप्निल अहिरकर, दि होलसेल ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संतोषकुमार अग्रवाल, सचिव श्री प्रताप मोटवानी, अनाज व्यापारी – श्री प्रभाकर देशमुख, श्री जयेश शाह, श्री राकेश माधरानी, श्री रमेश उमाठे, सचिन काशीकर, दिलीप सच्चानी, सुभाष अग्रवाल व व्यापारी भाई उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा उपाध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने दी।