Published On : Sat, Oct 23rd, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

वेस्पा की जादुई स्कीम में मनोज दियेवार की चमकी किस्मत

Advertisement

सावनेर – मेसर्स VS मोटर्स टेलीफोन एक्सचेंज चौक, लकड़गंज, नागपुर स्तिथ Vespa Showroom मे सभी नागरिकों के लिए एक अनोखी स्कीम चालू की गई है जिसमें नागरिक वेस्पा स्कूटर के साथ और भी कई सारे इनाम जीत सकता है ।

कंपनी द्वारा एक लिंक दिया गया है जिसपर क्लिक कर के आप उसमें दिए गए चक्र को स्पिन द्वारा घुमा कर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और इनाम जीत सकते हैं स्कीम की अंतिम तारीख 10/11/2021 तक है. आप सभी से निवेदन है कि Apriliaindia.com पे जाकर स्कीम का लाभ उठाए.

Gold Rate
10 May 2025
Gold 24 KT 94,700/-
Gold 22 KT 88,100/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

हाल ही में सावनेर निवासी श्री मनोज दियेवार ने वेस्पा स्कूटर जीता है और कंपनी द्वारा उन्हें उनकी गाड़ी सोप दी गई है।

VS Motors के शोरूम मैं आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी के वितरक श्री दीपक अग्रवाल व श्री वरूणजी कोचर ने विजेता श्री मनोज दियेवार को गाड़ी की चाबी दी और ढेर सारी शुभकामनाएं दी। वितरकों ने सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि वे आज ही दिये गये लिंक Apriliaindia.com पे जाकर स्कीम का लाभ उठाए.

Advertisement
Advertisement