Published On : Wed, Apr 29th, 2020

ऑनलाइन भजन से प्रफुल्लित कर देते है सुनील आगरकर

Advertisement

नागपुर : देश मे लॉकडाउन के बाद कुछ लोग अपने घर व्यस्त है तो कुछ भयभीत और चिंतीत है. अनेक लोग प्रफुल्लित होने के लिये घर के बाहर जाने का विचार करते है लेकिन सरकार के दिशा निर्देश का पालन करना अपना कर्तव्य समझते हुए घर से बाहर नही निकल रहे है. दिनभर घर मे मन अशांत हो जाता है. ऐसे समय मे मन प्रफुल्लित और ताजगीभरा होना चाहिये. नागपुर के सुप्रसिद्ध संगीतकार, भजन गायक सुनील आगरकर प्रतिदिन ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से श्रोताओं के लिये भजन प्रस्तुत कर रहे है.

नागपुर ही नही देश मे दूर-दूर प्रसारित हो रहा है उनके भजनों की लोकप्रियता बढने लगी है. नागपुर के इतवारी लाडपुरा निवासी सुनील आगरकर राष्ट्रीय स्तर संतुरवादक है इसके साथ अनेक संगीत के वाद्य सहजता से बजाने मे उन्हे महारत हासिल है.

अनेक संगीतप्रेमी उनके चहेते है. संगीत की विरासत उन्हे उनके दादा माणिकचंद आगरकर और पिता कमलेश आगरकर से मिली है. उनके पिता कमलेश आगरकर मराठी फिल्म ‘रान पाखरे’ के संगीतकार थे और वह भी प्रसिद्ध संतुरवादक रह चुके है. उनकी पत्नी वर्षा संगीत क्षेत्र मे है सुमधुर आवाज की गायिका है वह अनेक वाद्य बजा लेती है. उनकी पुत्री भाग्यश्री भी कोकिलकंठी गायिका है उसे संगीत मे अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए है.