वरोरा। राज्य के वित्त व वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का चंद्रपुर जिले के वरोरा तथा नंदोरी आगमन में स्वागत किया गया. इस समय वरोरा व नंदोरी मेंभाजपा के पदाधिकारियों की ओर से सुधीर मुनगंटीवार का स्वागत समारोह आयोजित किया गया.
स्वागत समारोह मेंश्री मुनगंटीवार ने चंद्रपुर जिले के समस्याओंको दूर करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर वरोरा व नंदोरी में श्री मुनगंटीवार की स्वागत रैली निकाली गई.
स्वागत समारोह में उनके साथ विधायक नाना शामकुले, जिप. सदस्य ब्रिजभूषण पाझारे, प्रमोद कडू, देवराव भोंगले आदि भाजपा के नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे. नंदारी के बस स्थानक पर जिप सदस्य अर्चना जीवतोडे, भद्रावती तहसील महामंत्री नरेंद्र जीवतोडे., रमेश शेंडे, ग्रा.प. सदस्य मंगेश भोयर, सरपंच सोमेश्वर आत्राम, उपसरपंच प्रमोद जीवतोडे., विवादमुक्त समिति की अध्यक्ष वनीता पावडे., दीपक वैरागडे. आदि उपस्थित थे. उनके चंद्रपुर पहुंचने तक स्वागतों का सिलसिला जारी था.