आष्टी (वर्धा)। अब भी पूरे शहर ही नहीं वरन राज्य की अनेक सड़कें बदहाल हैं. जिससे लोगबाग आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इसी क्रम में यहाँ आज एक 17 वर्षीय युवक आकाश सतीश धांदे घर से आष्टी पुराने बस स्थानक से नए बस स्थानक के रास्ते जाते वक़्त बंबलेश्वरी रेस्टोरेंट के सामने जर्जर डामर रोड के गड्ढे से उछलकर गिर पड़ा. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया किन्तु ज्यादा रक्त स्राव होने से डॉक्टर ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. आकाश का अंतिम संस्कार देर शाम किया गया.
Published On :
Tue, Nov 4th, 2014
By Nagpur Today
आष्टी : सड़क का गड्ढा बना काल
Advertisement