भद्रावती (चंद्रपुर)। राज्य के वित्त व वन मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार का भद्रावती वासियों की और भव्य सत्कार यहां के लोकमान्य कनिष्ठ महाविद्यालय के मैदान में किया जाएगा. यह कार्यक्रम 12 अप्रैल को शाम 6 बजे किया जाएगा.
मुनगंटीवार के सत्कार समारोह में विभिन्न राजकीय पार्टी और सामाजिक संस्था तथा संघटनाओं का समावेश है. इस कार्यक्रम का आयोजन भद्रावती नागरी सम्मान समिति स्थापन द्वारा किया गया है. इस दौरान सत्कार समारोह के अध्यक्ष जेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बलवंतराव गुंडावार रहेंगे, प्रमुख अतिथी बालु धानोरकर, पूर्व पर्यावरण मंत्री संजय देवतले, नाना शामकुले, शिक्षक विधायक नागो गाणार, बंटी भांगडिया, पूर्व विधायक अतुल देशकर, जिप अध्यक्षा संध्या गुरनुले, श्रमिक एल्गार संघटना के अध्यक्षा एड.पाशेमिता आदि उपस्थित रहेंगे. सत्कार समारोह में नागरिकों ने अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन भद्रावती नागरी सत्कार समिति की ओर से किया गया है.
