Published On : Thu, Apr 5th, 2018

सुदर्शन चक्रधर को कल मप्र का ‘कलमवीर सम्मान’

Advertisement


नागपुर: शासकीय उपक्रम मॉयल लिमिटेड के तत्वावधान में मध्यप्रदेश की लब्धप्रतिष्ठित संस्था ‘साहित्य संगम’ द्वारा शनिवार, दि. 7 अप्रैल को आयोजित ‘राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मेलन’ में दैनिक ‘राष्ट्रप्रकाश’ के कार्यकारी संपादक सुदर्शन चक्रधर को ‘कलमवीर सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा. यह साहित्यिक अनुष्ठान बालाघाट (मप्र) के तिरोड़ी स्थित मॉयल मंगल भवन में होगा.

सुदर्शन चक्रधर को यह ‘कलमवीर सम्मान’ पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान और उनके लोकप्रिय स्तम्भ ‘चक्रव्यूह’ के मद्देनजर दिया जा रहा है. सम्मानस्वरूप उन्हें 11,000 रुपए, प्रशस्ति-पत्र और स्मरणचिन्ह से नवाजा जाएगा. सम्मानित होने वाली अन्य विभूतियों में ब्रज किशोर पटेल इटारसी (साहित्य भास्कर), सरिता पंथी नेपाल (साहित्य शशि), डॉ रामकुमार चतुर्वेदी सिवनी (साहित्य शिरोमणि), राजेन्द्र धुरंधर चिरमिरी (साहित्य गौरव), आशीष पाण्डे कटंगी (कलमवीर), दीपिका ऋषि झा राजनांदगांव (साहित्य शशि) एवं अरुण रूसिया सावनेर (समाजरत्न) आदि साहित्यकार एवं समाजसेवी शामिल हैं. इस समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश समूह, मॉयल के वरिष्ठ उप-महाप्रबंधक एवी मसादे एवं विशेष अतिथि राम अवतार देवांगन (महामंत्री, मॉयल संगठन) होंगे.

इससे पूर्व सुदर्शन चक्रधर एक साहित्यिक संगोष्ठी में भी बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे. इसकी अध्यक्षता डॉ अर्पण जैन ‘अविचल’ (इंदौर) करेंगे. अन्य अतिथि-वक्ताओं में प्रीति सुराणा (वारासिवनी), अमित सिंह (मॉयल, तिरोड़ी), योगेश वाड़ीभस्मे (एमकेएस, नागपुर), सफर जौनपुरी (सावनेर) एवं एड. संजय खोबरागड़े (कटंगी) शामिल हैं. मंच संचालन कृष्णकांत मिश्रा करेंगे. रात 9:30 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी आयोजित है. ‘साहित्य संगम’ के अध्यक्ष दिनेश ‘देहाती’ एवं महासचिव हाजी जमील नाजमी ने सभी साहित्य-प्रेमियों से उक्त सभी कार्यक्रमों में उपस्थिति की अपील की है.