Published On : Mon, Aug 1st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

मूर्ति में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

Advertisement

– वीरा फाउंडेशन काटोल द्वारा आयोजित

काटोल : १७ जुलाई को मूर्ति में काटोल के सामाजिक क्षेत्र में एक प्रमुख धर्मार्थ संगठन वीरा फाउंडेशन काटोल द्वारा एक मुफ्त स्वास्थ्य, नेत्र जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में मरीजों को नेत्र जांच, दंत जांच, रक्तचाप, शुगर जांच, हृदय रोग संबंधी जांच, ईसीजी जांच, सामान्य चिकित्सक जांच, अस्थि जांच, मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सभी सेवाएं और जरूरतमंदों को दवाएं और चश्मा भी मुफ्त में दिया गया है। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था।इस रक्तदान शिविर में सौ से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और समारोह के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण भी किया गया।

Gold Rate
20 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,200/-
Gold 22 KT ₹ 1,22,900 /-
Silver/Kg ₹ 2,03,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शिविर का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता गणेश रेवतकर और पूर्व सीनेट सदस्य कैलाश कडू ने किया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख, जिला परिषद सदस्य समीर उमप, पंचायत समिति के सभापति धम्मपाल खोबरागड़े, पंचायत समिति सदस्य संजय डांगोरे, संगठन के निदेशक सुयोग नीलदावर, विदर्भ के जाने माने नेता राजेश काकड़े, जाने माने सी.ए. अमित घरलूटे, ग्राम सरपंच मोहन मुन्ने, स्कूल के प्रधानाचार्य ज्ञानेश्वर मस्के, ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के संदीप मानकर, चार महाराष्ट्र बटालियन के अधिकारी आदि ने शिष्टाचार भेंट की.

इस शिविर का आयोजन वीरा फाउंडेशन के सचिव वृषभ वानखेड़े द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस शिविर में मूर्ति, भोरगढ़, परसोड़ी, कोल्हू, चौरेपठार जैसे कई गांवों के करीब ढाई हजार मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया. आयोजकों ने इस शिविर की सफलता के लिए नेल्सन मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, सृष्टि आई क्लिनिक, हेडगेवार ब्लड बैंक, श्री समर्थ मेडिकल काटोल, विनोबा भावे नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के सहज सहयोग के लिए संस्थान के निदेशक को विशेष धन्यवाद दिया।

इस शिविर को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष सुनीलदादा वडस्कर, उपाध्यक्ष संजय उपासे, संस्था के निदेशक नीलेश पेठे, धनराज तुमडाम, गिरीश शेंडे, जयश्रीताई बंड, अरुणाताई धवड, नैनिका गांजरे, दत्ताजी धवड, अरविंद बाविस्कर आदि ने इस शिविर को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मूर्ति गांव के स्वयंसेवकों के साथ-साथ वीरा फाउंडेशन के कार्यरता दुर्गेश चौधरी, कृष्णा ठाकरे, शेखर खरपुरिया, आकाश रंगारी, चेतन उमाठे, मयूर डोंगरे, ललित ढंडाळे, मयूर बोबडे, चंदू वाटकर, रवि डोंगरे, प्रथमेश घाटोड़े, सागर गाखरे, विक्की बोबडे, योगेश डोंगरे, अमोल रंगारी, ऋषिकेश वानखेड़े, श्राविल मोहितकर, अर्जुन निवेश, रवि गुजरकर, विनोद थोटे आदि ने अथक प्रयास किया है।

इस शिविर के बाद जरूरतमंद मरीजों, क्षेत्र के जागरूक नागरिकों आदि ने फाउंडेशन की सराहनीय पहल के लिए आभार व्यक्त किया.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement