Published On : Tue, Mar 17th, 2015

अमरावती : महंगा पड़ा फोटो सेशन

Advertisement


पांच कर्मियों की जांच

17 Jafar
अमरावती। फायरिंग प्रकरण में गिरफ्तार उपमहापौर शेख जफर के साथ कोर्ट परिसर में अन्य पार्षदों के फोटो सेशन सुरक्षा गार्ड ड्यूटी में तैनात उन पांच पुलिस कर्मियों को महंगा साबित हो सकता है. सीपी डा.सुरेशकुमार मेकला के निर्देश पर उनकी जांच शुरु हो चुकी है. जिन पर वेतनवृध्दि व निलंबन की कार्रवाई होने की संभावना है. चांदणी चौक पर फायरिंग प्रकरण में गिरफ्तार शेख जफर को 12 मार्च को सुनवाई के लिए कोर्ट परिसर में लाया गया था. उसके लिए सुरक्षा गार्ड ड्यूटी से मुख्यालय से 5 कर्मियों को तैनात किया गया.

रोकेगे वेतन वृध्दि
कोर्ट परिसर में पुलिस गार्ड ड्यूटी पर 5 कर्मी तैनात रहने के बावजूद भी अन्य पार्षदों ने जफर के साथ फोटो सेशन किया, जबकि पुलिस कर्मी भी मुकदर्शक बनकर फोटो सेशन का हिस्सा बने. किसी ने भी उन्हें फोटो सेशन से नहीं रोका. यह बात पता चलते ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में सीपी ने उनकी जांच के आदेश दिये. प्रभारी क्राइम ब्रांच एसीपी आर.जी.देशमुख उक्त पुलिस कर्मियों की जांच कर रहे है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी.