Published On : Tue, Jan 1st, 2019

सूखाग्रस्त इलाकों के विद्यार्थियों की फ़ीस होगी माफ़

Advertisement

नागपुर यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिफिकेशन

नागपुर: राज्य सरकार ने सूखाग्रस्त भागों के विद्यार्थियों की फ़ीस माफ़ करने की घोषणा की है. जिसके चलते राज्य के 151 घोषित किए गए सूखाग्रस्त क्षेत्रों के साथ ही 268 राजस्व मंडल के क्षेत्रों में भी यह विद्यार्थियों की फ़ीस माफ़ी की घोषणा की गई है. इसके अंतर्गत नागपुर यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी स्लंग्नित कॉलेजों और संस्थानों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर यह सूचना दी है.

जिसमें विद्यार्थियों की फ़ीस माफ़ करने को लेकर सम्पूर्ण जानकारी दी गई है. यह योजना 50 पैसे से कम पैसेवारी के लिए घोषित की गई है. इसके तहत यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों और संस्थानों को बताया कि सूखाग्रस्त गावों के विद्यार्थियों से फ़ीस न ले और ऐसे विद्यार्थियों के आवेदन यूनिवर्सिटी को भेजे .

जिन विद्यार्थियों को सहूलियत के अनुसार सौ प्रतिशत परीक्षा शुल्क का लाभ मिल चुका है. ऐसे विद्यार्थियों को सुविधा नहीं मिलेगी. जो विद्यार्थी दूसरी बार परीक्षा दे रहे हैं. ऐसे विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा और साथ ही जिन विद्यार्थियों के माता पिता शहर में रहते है और उनके घर जमींन है ऐसे विद्यार्थियों को भी इसका लाभ नहीं मिल पाएगा.