Published On : Mon, Jan 29th, 2018

सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी अब कर सकते हैं प्रश्नपत्र की शिकायत

Advertisement

CBSE Students
नागपुर: सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को प्रश्न पत्र पर फीडबैक देने के लिए मौका देने का फैसला लिया है. इस साल से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी प्रश्न पत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड ने स्कूल के प्रिंसिपल्स को निर्देश दिया है कि वे विद्यार्थियों से फीडबैक लेकर बोर्ड को जमा करें. स्कूलों को ये फीडबैक एग्जाम खत्म होने के 24 घंटे के अंदर बोर्ड को जमा कर देना होगा. फीडबैक मिलने के बाद एक्सपर्ट्स का एक ग्रुप उसका विश्लेषण करके मार्किंग स्कीम तैयार करेगा. बोर्ड ने कॉपी चेक करने वाले टीचर्स से भी कहा है कि वे मार्किंग स्कीम के अनुसार ही कॉपी चेक करें.

शिकायत करने के लिए कुछ कैटिगरी निर्धारित की गई है. छात्र ‘सिलेबस से बाहर के सवाल’, ‘समझ के बाहर’, ‘गलत तरह से बनाए गए सवाल’, और ‘गलत अनुवाद’ के लिए शिकायत कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस साल बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से शुरू हो रही है. जहां दसवीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को खत्म हो रही हैं वहीं 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी.