Published On : Wed, Jul 24th, 2019

विद्यार्थियों को एडमिशन मिले इसलिए बढ़ेगी 20 प्रतिशत सीटे

Advertisement

नागपुर: वर्ष 2019-20 में 12वी का रिजल्ट बड़े प्रमाण में आया है. जिसके कारण कई कॉलेजो में विभिन्न पाठय्रकमों में विद्यार्थियों को एडमिशन नहीं मिलने की समस्या सामने आ रही थी.

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नागपुर यूनिवर्सिटी ने स्लंग्नित कॉलेजो के पाठय्रकमों में 20 प्रतिशत सीटे बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिन पाठय्रकमों में सेंट्रलाइज्ड एडमिशन नहीं होते है.

ऐसे पाठ्यक्रमो में 20 प्रतिशत सीटे बढ़ाई जाएगी. कॉलेजो को बताया गया है की प्रथम वर्ष में एडमिशन करनेवाले विद्यार्थी और जो विद्यार्थी वेटिंग पर है ऐसे विद्यार्थी की सूचि नागपुर यूनिवर्सिटी ने कॉलेजो से 29 जुलाई तक मांगी है.

जिन कॉलेजो ने क्षमता बढ़ाने के लिए पहले आवेदन किया है ऐसे कॉलेजो को दोबारा आवेदन न करने के लिए कहा गया है.