मूल (चंद्रपुर)। महात्मा गाँधी कनिष्ठ व वरिष्ठ महाविद्यालय राजोली में विद्यार्थियों ने ‘पाणी आडवा-पाणी जिरवा’ उपक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत राजोली व पंचायत समिति मूल के सहयोग से पेट गाँव रास्ते पर स्थित उमा नदी पर वनराई बाँध बनाया गया. बाँध निर्माण करने के लिए लगने वाली सामग्री पं.स. उपसभापति गजानन वलकेवार ने उपलब्ध करायी. संवर्ग विकास अधिकारी सरपंच सुरेखा शेंडे, उपसरपंच चिंतावार, सदस्य शिरिफभाई, ग्रा.वि अधिकारी बंसोड, गोपाल ठिकरे, केन्द्र प्रमुख खोब्रागड़े, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अर्चना गटलेवार, प्रा. देवेन्द्र मुंगमोड़े, प्रा. धीरज शेंडे, प्रा. स्वाति गणवीर, कैलाश तितरमारे, प्रशांत फेंडर, रूपेश ठिकरे ने बाँध बाँधने में रेत व सीमेंट के बैग द्वारा पानी रोककर बाँध तैयार किया. बाँध बनाने के लिए महाविद्यालय के विद्यार्थी और कर्मचारियों ने अथक सहयोग किए.
