Published On : Mon, Dec 8th, 2014

भद्रावती : तालाब के मालिकाना अधिकार को लेकर 2 गुटों में संघर्ष

Advertisement


18 जख्मी, 11 गिरफ्तार, 15 फरार  

भद्रावती (चंद्रपुर)। भद्रावती नगरपरिषद क्षेत्र के विजासन से पश्चिम से दो किमी की दुरी पर स्थित तालाब के मालिकाना अधिकार को लेकर शनिवार 6 दिसंबर को रात 8:00 बजे के करीब दो गुटों में प्राणघातक संघर्ष हुआ. जिससे विजासन में स्थिती तनावपूर्ण बनी थी. हालात बिग़डते देख पुलिस ने दंगा नियंत्रक पथक भी तैनात किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजासन में तालाब के मालिकाना अधिकार के लिए याचिका न्यायालय में है. तालाब के मालिकाना अधिकार के मुद्दे को लेकर फरयादी नेताजी नगर निवासी प्रवीण अशोक मांढरे(23) विजासन का दुसरे गुट के साथ विवाद हुआ. करीब 10 से 15 लोगों ने लाठी और हत्यारों सहित फरयादी प्रवीण माँढरे और उसके परिजनों पर हमला कर जख्मी किया. इस दौरान आँखो में मिर्च पावडर डालने का भी प्रयास किया गया. इस घटना से भद्रावती पुलिस ने भादंवि की धारा 286/14 143, 144, 146, 147, 148, 149, 307, 323, 324, 506 135 मुंबई पुलिस कानुन के तहत मामला दर्ज कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वही 15 आरोपी फरार बताये जा रहे है. इस घटना में 18 लोग जख्मी हुए जिसमें 3 महिलाओं का भी समावेश है.

जख्मियों में आनंदराव मांढरे(44), सुनील मांढरे(44), गिरिजा सुनील मांढरे(38), वसंता मांढरे(65), प्रवीण मांढरे (23) और माणिक पचारे(50) को चंद्रपुर के सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. वही महेश मांढरे(22), लक्ष्मी मांढरे(38), गिरिजा बबन मांढरे(65), रोशन कामतवार(17), बंडू कामतवार(35), प्रमोद कामतवार(45), सचिन कामतवार(26), दिलीप कामतवार (44), राजू कामतवार(42), शंकर कामतवार(43), संजय मांढरे(42) और राजू मांढरे(15) का भद्रावती ग्रामीण अस्पताल में उपचार शुरू है. छह जख्मियों को चंद्रपुर रेफर किया गया है. इस घटना की आगे जाँच उपअधीक्षक अभिजीत फसके के मागदर्शन में सह.पुलिस निरीक्षक आशीष के. गजभिये कर रहे है.

fight in 2 groups