Published On : Mon, Dec 9th, 2019

टेंडर की शर्तों का सख्ती से पालन जरूरी: डेबडवार

Advertisement

सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग टेंडरशुअर प्रकल्प को लागू करेगा : मोबलाइज यूअर सिटी कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ

नागपुर स्मार्ट एंड सस्टनेबल सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड व नागपुर महानगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में मोबलाइज यूअर सिटी कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल सेंटर पाइंट में किया गया । कार्यशाला का उद्घाटन सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री उल्हास डेबडवार ने किया। स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा रामनाथ सोनवणे , तकनीकी विशेषज्ञ श्री विजय बनगिनवार, महामेट्रो के महेश गुप्ता तथा स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक श्री राजेश दुफारे प्रमुखता से उपस्थित थे ।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए श्री उल्हास डेबडवार ने स्मार्ट सिटी के टेंडरशुअर प्रकल्प की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकल्प को लागू करने का प्रयास सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग भी कर रहा है। टेंडरशुअर के माध्यम से सड़क निर्माण के साथ साथ सारी उपयोगिता की साथ में व्यवस्था हो जाती है। उन्होंने कहा कि टेंडर में उल्लेखित शर्तों का अमल नहीं हो पाता । उसके बारे मे ठेकेदार व अभियंता भी उदासीन होते हैं । सड़क निर्माण करते समय वैकल्पिक व्यवस्था भी करना जरूरी है । टेंडर में उल्लेखित शर्तों का कड़ाई से पालन होना जरूरी है ।

मोबालाइज यूअर सिटी कार्यक्रम के तहत नागपुर, कोच्ची तथा अहमदाबाद शहरों का चयन कार्बन उत्सर्जन रोकने के लिए लिए उपाय सुझाने के लिए किया गया है । केन्द्रीय शहरी विकास व गृह निर्माण मंत्रालय, यूरोपियन यूनियन, व एएफडी के संयुक्त तत्वावधान में मोबलाइज यूअर सिटी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शहरी विकास क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ डा अजय कुमार, सुतानु पाटिल, एस रामकृष्णन, डा प्रवीण कुमार व डा इटीनीन होमेट ने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिनिधियों को सिटी बस सेवा, इलेक्ट्रिक बस, बस टर्मिनल की सेवाओं के संबंध में
मार्गदर्शन किया।

मोबलाइजा यूअर सिटी कार्यक्रम की राष्ट्रीय संयोजिका जयश्री जिंदल ने शहरी यातायात की चुनौतियों के संदर्भ में बताया ।

कार्यशाला में मनपा उपायुक्त राजेश मोहिते, स्मार्ट सिटी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश मोरोणे, मदन धनकर, देवेन्द्र महाजन, उदय घिये, सोनाली चव्हाण, लीना बुधे, कौस्तुभ चटर्जी, सुरभी जायसवाल प्रमुखता से उपस्थित थे । कार्यशाला का सफल आयोजन मोबलाइज यूअर सिटी कार्यक्रम के नागपुर प्रमुख निवेश मोदी ने किया।

कार्यशाला में मनपा, नागपुर स्मार्ट एंड सस्टनेबल सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, नागपुर सुधार प्रन्यास, आरटीओ, महावितरण, महामेट्रो, नागपुर पुलिस, ग्रीन विजिल फाउंडेशन, एलएडी कॉलेज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । कार्यशाला में मंगलवार को नान मोटराइज ट्रांसपोर्ट, आईटीएमएस, ओपन, डाटा, पार्किंग व एकात्मिक कांट्रैक्ट पर चर्चा होगी। कार्यशाला का समापन मंगलवार को शाम 4 बजे होगा।