डाक्टरों की कमी से असर, 1 डाक्टर बीमार
खामगाँव (बुलढाणा)। स्थानीय सामान्य अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों के पद रक्त हैं. इससे मौजूदा डाक्टरों को अतिरिक्त सेवा देनी पड़ रही है. इससे उनमें तनाव देखा जा रहा है. 6 दिसम्बर को सुबह ड्यूटी पर तैनात निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. निलेश टापरे की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें उपचारार्थ डॉ. आशीष अग्रवाल के लाइफ लाइन अस्पताल में भती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को स्थानीय सामान्य अस्पताल में रक्तदान शिविर के दौरान डॉ. टापरे को अचानक चक्कर आ गए. उनकी तबीयत बिगड़ गई. वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. सुरेश शिरसाट ने उन्हें तत्काल लाइफ लाइन अस्पताल में दाखिल किया. फिलहाल वे ठीक-ठाक हैं. इस घटना के बाद रिक्त पदों से संबंधित चर्चा छिड़ी, जिसमें डाक्टरों के तनाव से गुजरने की बात सामने आयी. इससे पूर्व विभिन्न अखबारों में इस आशय की खबर छापी गई थी, जिस पर प्रशासन चुप्पी साध कोताही बरती गई.
रिक्त पदों को भरा जाएगा : फुंडकर
इस बीच विधायक एड. आकाश फुंडकर लाइनलाइन पहुंचे. उनसे सामान्य अस्पताल के रिक्त पदों के संबंध में पूछे जाने पर शीघ्र पदों को भरे जाने की बात कही.
Representational Pic