Published On : Thu, May 7th, 2015

अमरावती : पशुपालकों पर कार्रवाई से तनाव

Advertisement


पुलिस छावनी बना छाया नगर

6 Chaya nagar
अमरावती। छाया नगर में अवैध रुप से पशुपालन करने वाले पशुपालकों पर मनपा प्रशासन ने बुधवार को कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत 3 भैंसे व 2 बछड़े जब्त किए गए. कार्रवाई के विरोध में पशुपालकों ने इकठ्ठा होकर मनपा अधिकारियों को रोकने का प्रयास किया, जिससे मनपा कर्मी व पशुपालकों के बीच हुए विवाद से तनाव की स्थिति बनी गई. मौके पर पहुंची नागपुरी गेट पुलिस ने स्थिति संभाल ली

शिकायत पर कार्रवाई
इस मामले में छाया नगर निवासी कासम शेख ने पशुपालक सैय्यद खान अहमद खान  के खिलाफ मनपा के पशुवैद्किय विभाग के पास शिकायत की थी. पशुओं से परिसर में गंदगी फैलाने, नियमित स्वच्छता के अभाव से क्षेत्रवासियों के स्वास्थ के लिए घातक होने से यह कार्रवाई की गई. जैसे पशु जब्ती की कार्रवाई के लिए मनपा के अधिकारी आगे बढ़े, उनका विरोध करने के लिए सैकड़ों लोग वहां इकठ्ठा हो गए. सूचना पर एपीआय दत्ता गावडे घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने स्थिति संभालकर लोगों को शांत किया.  इस कार्रवाई में पशुवैद्किय अधिकारी डा. सचिन बोन्द्रे, पशुसंवर्धन निरीक्षक सागर सवई, मुर्हेकर, देशमुख आदि शामिल थे.