Published On : Sun, Feb 8th, 2015

कोराडी : राष्ट्रीय महामार्ग 69 पर स्ट्रीट लाईट शुरू

Advertisement

Street Lights on
कोराडी (नागपुर)। सावनेर-ओबेदुल्ला को लगकर राष्ट्रिय महामार्ग 69 कोराडी-महादुला की ओर गया है. महमार्ग पर स्ट्रीट लाईट बंद होने से अधिक प्रमाण में दुर्घटनाएं हो रही थी. इस सन्दर्भ में कई बार समाचार पत्रों में नागरिकों, लोकप्रतिनिधीयो ने बताया. इस संदर्भ में ध्यान देकर उर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बिजली वितरण कम्पनी की ओर से आज सुबह स्ट्रीट लाईट का उद्घाटन किया.

राष्ट्रिय महामार्ग 69 के निर्माण पूर्व स्ट्रीट लाईट लगाये गए थे. लेकिन वह शुरू नही थे. जिससे बेगुनाह यात्रियों की महामार्ग पर अंधेरा होने से जाने गई. इसलिए नागरिकों ने कई आंदोलन किये. इस संदर्भ में उर्जामंत्री बावनकुले ने बिजली वितरण कम्पनी के अधिकारियों से चर्चा की और उक्त प्रश्न सुलझाया. महमार्ग बनाने के पहले जिप मालकाना इलेक्ट्रिक पोल तोडा गया. जिसकी नुकसान भरपाई एन.एच.ए.आई. ने की. इस कारण राष्ट्रिय महामार्ग 69 पर स्ट्रीट लाईट शुरू हुए.

स्ट्रीट लाईट का बिल ग्रामपं कोराडी भरेगा. पालकमंत्री के घर से कोराडी कॉलोनी गेट नं. 2 तक स्ट्रीट लाईट शुरू रहेगी. कोराडी से कोलार नदी पुल, कोराडी से स्मृति नगर बोखारा इस परिसर के लिए 2 ट्रान्सफार्मर लगाये जाएंगे. उसके लिए कार्यवाही शुरू है. जल्द ही उक्त दोनों काम पुरे होगे ऐसा कनिष्ठ अभियंता राजू मुंगसे ने कहां. इस उद्घाटन कार्यक्रम में नगराध्यक्षा कांचन कुथे, नगरउपाध्यक्ष राजेश रंगारी, भाजपा गटनेता रामबाबू तोडवाल, भाऊराव गोमासे, नगरसेविका अल्का भांदककर, शब्बीर शेख, राजेश मछले, अरुण उजवणे, अजय वाणी, सरजू इंगले तथा अधिक प्रमाण में नागरिक उपस्थित थे.