Advertisement
नागपुर: भले ही आसमान पर रह रह कर बादलों का डेरा लगा रहता हो, लेकिन इसी दौरान गर्म थपेड़ों से भी जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इधर मौसम विभाग ने विदर्भ के पृथक इलाकों में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. १५ मई को सुबह ८.३० बजे से लेकर १७ मई तक लू चलने की चेतावनी जारी की है. बाहर निकलने समय गर्मी से बचने के तमाम उपाय करने की सलाह भी दी गई है.
बता दें कि दो तीन दिनों से पारा ४४ डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है. सोमवार को भी पारा सुबह से चढ़ना शुरू हुआ. दोपहर बारह बजे के बाद फिर ४४ डिग्री सेल्सियस बना रहा. गर्म थपेड़ों का आलम यह है कि रात को भी गर्म हवाएं महसूस की जा कही है.
Advertisement