ग्राहकों को हुई भारी परेशानी, नहीं हुआ करोड़ों का कारोबार
बुलढाणा। राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारियों को 10वाँ वेतन आयोग लागू करने, पाँच दिनों का साप्ताह करने, आउट सोर्सिंग बंद करने, वेतन भत्ते तथा सेवा शर्तों में सुधार करने, त्वरित बड़े पैमाने पर भरती करने सहित अन्य माँगों को लेकर स्टेट बैंक के साथ अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने 12 नवम्बर को धरना दिया था. उसके बाद आज 5 दिसम्बर को फिर एक दिवसीय धरना दिया है. इसके अलावा पश्चिम क्षेत्र के महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमनदीप के भी सभी बैंक के कर्मचारी धरना पर बैठे. इस दौरान बैंक का करोड़ों का कारोबार ठप रहा. वहीं कई ग्राहकों को धरना की जानकारी नहीं होने से परेशानी में घिर गए. आज दिन भर पैसे निकालने के लिए शहर के विविध बैंकों के एटीएम पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई. इस धरना से सबसे ज्यादा हानि व्यवसायिकों को हुई. इस धरना में विदर्भ के 30 हजार कर्मियों शामिल थे.

