Published On : Thu, Sep 20th, 2018

स्टेट बैंक ने किया मनपा के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर माध्यमिक शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय को 15 कंप्यूटर भेंट

नागपुर: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन जोन 2 की ओर से ऊंटखाना स्थित मनपा की डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर माध्यमिक शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय को विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए मुफ्त में 15 कंप्यूटर दिए गए.

साथ ही कंप्यूटर का फर्नीचर, शैक्षणिक सामग्री स्कूल बैग, कम्पास पेटी, नोटबुक, ड्रॉइंग बुक, कलर बॉक्स वितरित किया गया. इस दौरान कंप्यूटर रूम का उद्घाटन भी किया गया. स्कूल के विद्यार्थियों को तकनिकी शिक्षा मिले इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर स्कूल को साथ ही स्कूली बच्चों को सामग्री का वितरण किया गया.

Advertisement

इस कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया झोन 2 नागपुर के सहायक जनरल व्यवस्थापक रजत बनर्जी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया झोन 1 के सहायक व्यवस्थापक रविकुमार मजूमदार, प्रदीपकुमार चक्रवर्ती, अश्विन चौधरी, दीपक पिंजरकर, कमल रंगवानी, वज्रबोधि मेश्राम मनपा अप्पर आयुक्त, धंतोली की सहायक आयुक्त, केळकर, भुषण महाजन ,मनपा शिक्षणाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे.

कार्यक्रम की प्रस्ताविक प्राचार्य रजनी देशकर ने की. स्टेट बैंक के अधिकारी व् मनपा अधिकारियों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन भी किया. सूत्रसंचालन वंदना दांडेकर, आभार प्रदर्शन सुरेखा सावरबांधें ने किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement