नागपुर: महिला दिन के अवसर पर शहर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम किए गए. महिला दिन के अवसर पर ”स्टार्ट संस्था” की ओर से जूना सक्करदरा में महिलाओ के लिए विशेष तौर पर ब्रेस्ट कैंसर को लेकर चेस्ट जांच शिबिर का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ो महिलाओ ने इस शिबिर का लाभ उठाया. डॉ. समीक्षा जयकर द्वारा सभी मौजूद महिलाओ की जांच की और सभी को ब्रेस्ट कैंसर को लेकर मार्गदर्शन किया. इस दौरान स्टार्ट संस्था के पदाधिकारी उषा पाटिल, लिया पेटिसन के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम में सोशल वर्कर पूजा आटे, माधवी निंबारते, और राजेश पाटिल ने सहयोग किया.
Advertisement

Advertisement
Advertisement