Published On : Sat, Dec 15th, 2018

श्रीमद् भागवत की हरियाणा नागरिक संघ ने की भव्य तैयारी

Advertisement

नागपुर: हरियाणा नागरिक संघ के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 16 दिसंबर से होने जा रहा है. इसके लिए हरियाणा भवन, स्माॅल फैक्ट्री एरिया, वर्धमान नगर में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. कथा के लिए भव्य पंडाल तैयार किया गया है. कथा पीताम्बर अग्रवाल परिवार के यजमानत्व में होगा. हरियाणा भवन में अपनी ओजस्वी वाणी में कथा का रसपान कथा वक्ता वृंदावन निवासी पं. बाला व्यंकटेश शास्त्रीजी श्रद्धालुओं को कराएंगे.

हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष हजारीलाल अग्रवाल, सचिव रामप्रसाद अग्रवाल, संयोजक पवन अग्रवाल ने बताया कि कथा रविवार 16 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर- वर्धमान नगर से आरंभ होकर यजमान पीतांबर अग्रवाल के निवास से, पावर हाउस होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी. इसमें 251 सुहागिन महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल होंगी. दोपहर 2.30 बजे से कथावक्ता पं. बाला व्यंकटेश शास्त्रीजी श्रीमद् भागवत कथा के माहात्म्य पर प्रकाश डालेंगे.

सोमवार 17 दिसंबर को कपिल भगवान चरित्र, सुखदेव परिक्षीत संवाद व ध्रुव चरित्र, मंगलवार 18 दिसंबर को श्री जड़भरत कथा व प्रह्लाद चरित्र, बुधवार 19 दिसंबर को श्री वामन अवतार, श्री राम जन्म, श्री कृष्ण अवतार व नंदोत्सव, गुरुवार 20 दिसंबर को श्री बालकृष्ण लीला, गोवर्धन पूजा, शुक्रवार 21 दिसंबर को महारास लीला, उद्धव चरित्र व रुक्मिणी विवाह, शनिवार 22 दिसंबर को सुदामा चरित्र व कथा विश्राम होगा. रविवार 23 दिसंबर को हवन पूजा महाप्रसाद को आयोजन किया गया है. प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक कथा प्रवचन होंगे.

सफलतार्थ शिवशंकर अग्रवाल, श्रीनिवास काहनोरिया, रामभगत अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, सुरेंद्र भीमसेन गुप्ता, मोंटी अग्रवाल, कमल अग्रवाल, रोशन तायल, संजय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, मधुकर राव, भीमसेन गर्ग, नवल अग्रवाल, जीतेंद्र गोयल, मुकेश सिंघल, राजेश अग्रवाल, रामनिवास गर्ग, हेमंत हाडा, विजय हाडा, महिला मंडल की ज्योति अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सावित्री अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, मधुदेवी, सुशीला गोयल, सरोज तायल, मीरा रामपाल, संतोष अग्रवाल सहित अन्य प्रयासरत हैं.