काटोल/नागपुर: काटोल के हुतात्मा स्मारक चौक महात्मा गांधी के पुतले लगत कल रात रिटायर हिंदुस्तान फोर्स सिपाही तथा काटाेल पुलिस कार्यरत हवलदार रत्नाकर ठाकरे, पुलिस सिपाही लखन महाजन, काटाेल शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश चन्ने, अजय लाडसे, संजय डांगोरे, सागर राऊत भाजपा के सोपान हजारे, मनसे के मंगेश वाडभुदे, शिवसेना के विपुल देवपुजारी, तथा सकूली छात्रों व महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकल कर हुतात्मा स्मारक पर दि शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन।
Published On :
Sat, Feb 16th, 2019
By Nagpur Today
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए शहीद जवानों को दी श्रध्दांजली
Advertisement