Published On : Tue, Dec 4th, 2018

बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर विशेष ट्रेनें

Advertisement

नागपुर से मुंबई के लिए 3 अनारक्षित विशेष ट्रेने चलाई जाएगी

नागपुर: दिनांक 6 दिसंबर 2018 को बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण के चलते मुंबई के दादर स्थित चैत्यभूमि में लाखों की संख्या में पूरे भारतभर से लोग मुंबई पहुंचते हैं. जिसके कारण लोगों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है.

इसलिए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा तीन विशेष ट्रेनें 01262 दिनांक 4 दिसंबर को, 01264 एवं 01266 दिनांक 5 दिसंबर 2018 को नागपुर से मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक चलाने का निर्णय लिया है .

इसके साथ ही यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ एवं प्रतिक्षा सूची को ध्‍यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्‍या 02040 अजनी – मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन दिनांक 7 दिसंबर 2018 को चलाने का निर्णय लिया गया है .