Published On : Fri, Apr 23rd, 2021

गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज़ विशेष सावधानी बरतें

Advertisement

नागपुर: कोविड-19 महामारी के दौरान गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज़ों और उनके परिजनों को विशेष सावधानियां बरतना अत्यंत आवश्यक है. इन मरीज़ों को अत्यंत सावधान रहने की आवश्यकता है. यदि सावधानी न बरती जाए तो कोरोना जैसे गंभीर बीमारी भी हो सकती है.

सतर्क रहने और निवारक उपायों को अपनाने से ही संक्रमण से बचा जा सकता है, किडनी विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश खेतान और डॉ. प्रमोद गांधी ने कहा.
नागपुर महानगरपालिका और इंडियन मेडिकल असोशिएशन की संयुक्त पहल से फेसबूक लाइव के ज़रिए आयोजित कोविड संवाद के दौरान वे बोल रहे थे. विशेशज्ञों ने नागरिकों के मन में कोविड-19 के बारे में गलतफहमियों को दूर किया और कई प्रश्नों के उत्तर दिए.

रक्तदान करने आगे आएं: डॉ. संजय देवतले
गुरुवार के कोविड संवाद के दौरान इंडियन मेडिकल असोशिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय देवतले ने भी नागरिकों का मार्गदर्शन किया. वर्तमान में मरीज़ों की संख्या बहुत बढ़ गई है. इसके चलते रक्त की कमी महसूस हो रही है. अतः युवाओं को आगे आकर बड़े पैमाने पर रक्तदान, प्लाज़्मा दान और ऑर्गन डोनेशन करना चाहिए और समाज के प्रति अपना कर्त्तव्य निभाना चाहिए, डॉ. संजय देवतले ने युवा नागरिकों से आवाहन करते हुए कहा.