नागपुर: शेर के जबड़े से कौर छीनने की कहावत तो आपने खूब सुनी होगी, लेकिन क्या सांप के मुंह से अंडा उगलवा लेने की कभी कोई बात सुनी या देखी है? नहीं ना! लेकिन महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में ऐसी ही घटना हुई जिसमें इस तरह का दृश्य दिखाई दिया.
जिले के मूल तहसील के मरेगाव में शामराव चौधरी के घर में एक सर्प मित्र ने नाग को पकड़ा. इस नाग ने 2 मुर्गियों को मारने के अंडे खा लिए.
लेकिन जब सर्प मित्र ने इस नाग को पकड़ा तो उसने नाग के मुंह से एक के बाद एक ऐसे 9 मुर्गी के अंडे निकले. नाग के मुंह से अंडे उगलवाने की खबर गाँव में आग की तरह फैल गई. जिसे देखने के लिए गांव के लोगों ने भीड़ लगा दी.
घटना का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और खूब शेयर किया जा रहा है.
…BY NARENDRA PURI
Advertisement










