Published On : Sat, Dec 31st, 2016

उद्घाटन के पहले ही उजड़ा चमन!

Advertisement

smarak-garden-destroyed-1
नागपुर
: करोड़ों रुपए की लागत से नागपुर महानगर पालिका ने अंबाझरी ओवर फ्लो प्वाइंट पर स्वामी विवेकानंद का भव्य स्मारक तैयार किया है। इसका उद्घाटन नए साल के जनवरी माह में होना है। परिसर को और अधिक सुंदर बनाने के लिए एक बड़ा बगीचा भी बनाया गया है। लेकिन समुचित देखभाल और रखरखाव के आभाव में यह उद्यान उद्घाटन से पहले ही उजड़ा-उजड़ा दिखाई दे रहा है। स्मारक स्थल में गार्डन का लैंड स्कैप तैयार किया गया, जिसमें इटालियन ग्रास के साथ चंपा, नारियल जैसे अनेक पेड़ और पौधे लगाए गए, लेकिन फ़िलहाल ये सारे पेड़-पौधे या तो उखड़ गए हैं, या मुरझा गए हैं या फिर सूखकर गिर गए हैं। आम जनता के पैसों की इस बरबादी पर अब तक न तो मनपा के सत्ता पक्ष की ओर से कोई सफाई आयी है और न ही विरोधी पक्ष की ओर से इस पर सवाल खड़े किए गए हैं।

बहरहाल, उद्घाटन के पहले ही चमन के उजड़ने से विवेकानंद स्मारक स्थल की खूबसूरती तो प्रभावित हुई ही है, मनपा प्रशासन, भारतीय जनता पार्टी तथा मनपा में विरोधी पार्टी कांग्रेस की शहर इकाई की क्षमताओं पर भी कई धब्बे लग गए हैं, जिसे छुड़ाने में इन सभी को नाकों चने चबाने होंगे।

smarak-garden-destroyed-3

smarak-garden-destroyed-2