Published On : Mon, Jun 1st, 2015

सिंदेवाही : महात्मा फुले कनिष्ठ महाविद्यालय का यश

Advertisement


सिंदेवाही (चंद्रपुर)।
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की ओर से बारहवी की परीक्षा ली गई. जिसमें महात्मा फुले कनिष्ठ महाविद्यालय के कला शाखा का उत्कृष्ट नतीजा रहा है. बेहतरीन यश प्राप्त करनेवाली ये अब तक की पहली बैच है.

महाविद्यालय का परीक्षाफल 90.90 प्रतिशत रहा है. महाविद्यालय के गणेश आलाम 70.76 प्रतिशत और प्रणाली चट्टे 68.66 प्रतिशत गुणों से उत्तीर्ण हुए है. महाविद्यालय के सभी उत्तीर्ण छात्रों और व्ही आर.टेंभुर्णे, पी.आर. नागदेवते, आर वाय. बावने और प्रतीक्षा सदन इन शिक्षकों को प्राचार्य ए.एन.सोनुले ने शुभकानाएं दी.
Maharashtra HSC Result 2015