Advertisement
उर्दू हाइ स्कूल शाला की व्यवस्थापन समिति गठित
उमरखेड़ (यवतमाल)। स्थानीय नगर परिषद अमानुल्ला जहांगीरदार उर्दू हाइ स्कूल की शाला व्यवस्थापन समिति गठित की गई. शिक्षा विभाग के दो वर्ष के कार्यकाल के लिए शहर के जानकार व विकास पुरुष न.प. के पूर्व नगराध्यक्ष सिद्दीक कुरैशी का शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई. इस समिति में महिलाओं की संख्या अधिक है. उपाध्यक्ष के रूप में निलोफर असदउल्लाह, सचिव के रूप में मुख्याध्यापक शोएब खान व सदस्य के रूप में शेख निसार शेख इब्राहिम, जियाउल हक सौदागर, शे. साबिर, सनाउल्ला खाँ अजित उल्ला खाँ, नसीम बानो, शबुकताबी, शहेनाज बी, यासमीन बी, मेहरुनिसा बी की नियुक्ति की गई है.
Advertisement