Published On : Wed, Jun 19th, 2019

श्याम कराटे ने समर में कराटे कैंप का किया सफल आयोजन

Advertisement

नागपुर: श्याम कराटे एकडेमी की ओर से परफेक्ट इंग्लिश स्कुल में 17 अप्रैल से लेकर 17 जून तक समर कराटे कैंप का आयोजन किया गया था. यह कैंप श्याम कराटे एकडेमी के संचालक और चीफ इंस्ट्रक्टर सेंसियी श्यामसुंदर वर्मा की अगुवाई में किया गया था.

इस कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ साथ उनके परिजनों को भी काटा, कुमाईट, रोड फाइट्स, ननचक और अन्य मार्शल आर्ट के बारे में जानकारी मिली. इस समर कैंप के पहले बेस्ट स्टूडेंट स्मृतिस्नेहा नंदा रही. दूसरे स्थान पर विपिन श्रीवास्तव रहे, तीसरे स्थान पर ऋषभ घरड़े रहे.

Gold Rate
04Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,48,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसके आयोजन के लिए नेशनल शोटोकन कराटे एसोसिएशन के चीफ इंस्ट्रक्टर और संचालक शिहान संजय इंगोले को उचित मार्गदर्शन करने के लिए श्याम कराटे एकडेमी की ओर से धन्यवाद दिया गया है. तो वही परफेक्ट इंग्लिश स्कुल के संचालक और प्रिंसिपल श्याम गलगाटे और शारदा गलगाटे को भी धन्यवाद दिया है.

Advertisement
Advertisement