Published On : Sat, Sep 17th, 2016

मजदुर संगठन चुनाव में “श्रीराम सेना” की एकतरफा जीत

Advertisement

shreeram-sena-ranjit-safelkar-2

नागपुर: नागपुर जिले की रामटेक विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत स्थापित सुर्यअम्बा स्पिनिंग मिल (नयाकुण्ड) में अधिकृत मजदुर संघटन के पदाधिकारियों के लिए विगत दिनों चुनाव हुए. इस चुनाव में अन्य संगठन सहित उम्मीदवार खड़े थे.लेकिन इस चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ने वाले ‘श्रीराम सेना’ की मजदुर संगठन ने सभी सीटों पर विजयी हासिल की.

उक्त चुनाव “श्रीराम सेना” सुप्रीमो रणजीत सफेलकर के मार्गदर्शन में लड़ा गया था.

Gold Rate
Thursday 13 March 2025
Gold 24 KT 87,100 /-
Gold 22 KT 81,000 /-
Silver / Kg 99,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
चुनाव संपन्न होते ही सफेलकर चुनाव स्थल पहुँच कर सभी विजयी उम्मीदवारों का स्वागत-सत्कार किये,इनमे मनोज हेमाजी जांभुळ्कर(५१३),विजय कवडूजी नागमोते (५०७), श्रीमती शीला राजू मेश्राम (४३५), नाना पंजाबराव कडू (४९१), दिलीप धनराजजी कामड़े (४८४) का समावेश था एवं आयोजित सभा में मजदूरों के हित में हरसंभव प्रयास करने की कोशिश करने का आश्वासन दिया. मजदूरों की समस्याओं को सुलझाने हेतु जल्द ही नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के संग प्रबंधन से मुलाकात करेंगे.

आज सुबह विजयी जुलुस आमडी फाटा से कंपनी तक सभी मजदूरों ने मिलकर निकाली. इस अवसर पर श्रीराम सेना के हिंगणा तहसील के अध्यक्ष कमलेश सिंह ठाकुर, रामटेक लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष चरणसिंह यादव, संजय बिसमोगरे, मनीष, विलास गुरधे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. चुनाव अधिकारी के रूप में एम पी मडावी उपस्थित थे, मिल प्रबंधन की ओर से प्रबंध संचालक वीरेंद्र कुमार अग्रवाल, सहायक प्रबंधक के एम गौतम, विनोद सिंह उपस्थित रहकर विजयी पदाधिकारियों का सत्कार किये. उल्लेखनीय यह है कि अबतक इस मिल मजूदर संगठन पर भाजपा का एकक्षत्र राज था.

shreeram-sena-ranjit-safelkar-3
shreeram-sena-ranjit-safelkar-1

Advertisement
Advertisement