Published On : Mon, Nov 19th, 2018

श्री वृंदावन रस चर्चा की तैयारी बैठक संपन्न

नागपुर: श्री वंृदावनधाम निवासी श्री हित अंबरीश महाराज की अमृतमयी वाणी में श्री वंृदावन रस चर्चा का आयोजन 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक वंृदावनधाम, राधा-वल्लभ नेह निकुंज, राधाकृष्ण मंदिर के सामने, श्रेयस विद्यालय मैदान, वर्धमान नगर में किया गया है। रस चर्चा के सुचारू व्यवस्थापन के लिये सभा का आयोजन राधाकृष्ण भवन, वर्धमान नगर में रविवार को किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीए कैलाश जोगानी, पवन पोद्दार, महेश गुप्ता, उमाकांत अग्निहोत्री, राजेश जिंदल, सागरमल अग्रवाल, मुकुल केवलिया, गोपी किशन वर्मा, प्रवीण पटेल, पुष्पा पोद्दार कमला गोयल, रीना गर्ग उपस्थित थे। कार्यक्रम पुष्पा पोद्दार के नेतृत्व में व सुरभि महिला मंडल के सहयोग से किया जा रहा है। उपस्थित सभी ने रस चर्चा की तैयारियों का जायजा लेते हुए अपने सुझाव रखे।

Advertisement

कार्यक्रम की सफलतार्थ संध्या अग्रवाल, विनिता डालमिया, निमा केडिया, किरन पोद्दार, अमिता गर्ग, ज्योति अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, मधु अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, आशा बंसल, रितु जिंदल, संगीता एलएस, प्रीति लिलडिया, कुसुम जिंदल सहित सभी महिलाएं प्रयासरत हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement