Published On : Sat, May 11th, 2019

आज श्री क्षेत्र सती अनसुया माता जन्मोत्सव अयोजन

Advertisement

आज समारोह समाप्ति कार्यक्रम के दौरान सामूहिक विवाह महोत्सव ६१ जोड़ों की होगी शादी

नागपुर/काटोल: जिले के काटोल तहसील के श्री क्षेत्र सती अनसुया माता संस्थान पारडसिंगा की ओर से हर वर्ष ५ से ११ मई के दौरान श्री अनसुया माता जन्मोत्सव बड़े पैमाने पर उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस कड़ी में धार्मिक, अध्यात्मिक उपक्रम के साथ समाजोपयोगी उपक्रमों का आयोजनों किया जाता है . इस वर्ष जन्मोत्सव के दौरान किए जानेवाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अध्यक्ष चरणसिंग ठाकुर ने बताया कि सन १९९२ से श्री सती अनसुया माता मंदिर परिसर में आईं थीं. उसके पहले पारडसिंगा गांव के मंदिर में उनका वास्तव्य था. आज इस संस्थान को देश विदेशों में प्रसिद्ध मिली हुई हैं. करोड़ों रुपये के विकास काम हुए हैं व चल रहे हैं . इस के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व व आज के समय की जरूरत को ध्यान में रखते हुए संस्था की ओर से सामूहिक विवाह महोत्सव जन्मोत्सव के आखिरी दिन आयोजित किया गया है. इस वर्ष भी विवाह सोहला आयोजित किया गया है. अभी तक ६१ दूल्हा दुल्हन जोड़ी की नोंदणी की गई है. ११ मई को सुबह १० बजे गोपाल काले का कीर्तन प्रारम्भ होगा व दोपहर १२ बजे गोपालकाला होने के बाद तुरंत ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी व उसके बाद महाप्रसाद वितरीत किया जाएगा .

पत्रपरिषद में सचिव चिंतामण खंडाईत, विश्वस्त लक्ष्मणराव हेलोंडे,विजय मुदलियार, अण्णासाहेब वाघोडकर,विठ्ठलराव टेंभे, दिनेश ठाकरे, धनराज बेलसरे, कांतक ठवकर, महेंद्र खंडाईत, दिवाकर सोमकुंवर, किशोर गाढवे, डॉ. राजु काळे तसेच काटोल नगर परिषदेचे शिक्षण सभापती देविदास कठाणे, नगरसेवक तानाजी थोटे, राजु चरडे आदी उपस्थित थे.