Published On : Fri, Feb 27th, 2015

इरव्हा (टेकरी) : श्री सतगुरु आकडुजी महाराज पतसंस्था का निर्विरोध चुनाव संपन्न

Advertisement


इरव्हा (टेकरी) (चंद्रपुर)।
नागभीड़ तालुका में चर्चित श्री सतगुरु आकडुजी महाराज ग्रामीण बिगर शेती  खेती पतसंस्था का निर्विरोध चुनाव हुआ.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहकारी संस्था चुनाव प्राधिकरण संस्था का चुनाव करने के बाद संस्था के सभासदों ने चुनाव निर्विरोध हो और विद्यमान संचालक मंडल गोपालराव हटवार गुरूजी के नेतृत्व में इस संस्था की फिरसे प्रगती कर सकते है ऐसी भावना व्यक्त की.

जिससे विद्यमान संचालक मंडल पर विश्वास रखकर किसी भी सभासदों ने नामनिर्देशन पत्र कायम न रखते हुए चुनाव बिनविरोध किया. इस चुनाव में अध्यक्ष गोपालराव हटवार, उपाध्यक्ष सुधीर गिरडे और सचिन लक्ष्मणराव कडु सहित गोपालराव मुंडले, राजेश मेश्राम, सुरेश समर्थ, प्रमोद चौधरी,पीतांबर चिलंकर, अरुण गायधने, प्रकाश वाकडे तथा कविता प्रभाकर करंबे, नलिनी देवेन्द्र राहुड निर्विरोध चुने गए. चुनाव निर्णय अधिकारी उइके ने यथोचित जाहिर किया है.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

यह चुनाव बिनविरोध हो इसलिए अध्यक्ष गोपालराव हटवार गुरूजी ने सर्व सदस्य, जमाकर्ता, कर्मचारी और बचत अभिकर्ता का आभार व्यक्त किया.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement