Published On : Fri, Feb 27th, 2015

कोराडी : जागतिक महिला दिवस पर महिला मेला संपन्न

Advertisement

Jaagtik Mahila Diwas
कोराडी (नागपुर)। मौदा तालुका की धानला ग्रामपंचायत में जागतिक महिला दिवस पर महिला मेले का आयोजन किया गया. यह मेला जि.प. अध्यक्षा निशा सावरकर के गांव में महिला मेला का आयोजन किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष स्थान पर जि.प. अध्यक्षा निशा सावरकर उपस्थित थी. वहीं कार्यक्रम की प्रमुख अतिथी के रूप में कांचन गडकरी, अमृता फडणवीस, करुणा मानकर, वाघाडे जि.प. महिला बालकल्याण सभापती नागपुर, जि.प. सदस्या भारती गोडबोले, जि.प. सदस्या भारती गोडबोले, जि.प. सदस्या ढोले उपस्थिति थी.

इस दौरान कांचन गडकरी ने मेले को संबोधित करते हुए कहां की, भारतीय महिला अभी अबला नही सबला हुई है. भारतीय नौदल, वैमानिक क्षेत्र, व्यापार, क्रिडा, पुलिस दल तथा सभी क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही है. क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले, अहिल्या होलकर, झांसी रानी, अवंतीबाई लोधी की स्मृति में काम करती है. पुरुष प्रधान संस्कृति में महिला कही भी कम नहीं है. सभी महिलाओं ने संसार की गाडी सहित महिला बचत गट और शासकीय स्तर पर सभी योजना का लाभ लेकर स्वयंपूर्ण बनी. स्त्री में नवसमाज निर्मिति करने की ताकद है.

इस दौरान उपस्थित प्रमुख अतिथियों का स्वागत हल्दी कुमकुम लगाकर किया गया. कार्यक्रम की सफलता के लिए नलिनी पावडे (प.स.) सदस्या, पंस शोभा बागडे, नितिन पोहाने, सरपंच अशोक कपत्रे ने प्रयास किया.