Published On : Fri, Dec 23rd, 2016

शिवसेना का विदर्भ विभागीय हाईटेक कार्यालय गणेशपेठ में

Advertisement

– सावंत, जाधव व जयस्वाल को शीघ्र नई जिम्मेदारी
– विदर्भ में पार्टी का प्रभाव बढ़ाने फेरबदल

shivsena
नागपुर:
 विदर्भ में अपना वजूद एवं राजनैतिक कद बढ़ाने के लिए शिवसेना में पदाधिकारियों के स्तर पर जल्दी ही फेरबदल किए जाने के आसार हैं. फेरबदल के जरिए नई पीढ़ी को शिवसेना की ओर आकर्षित करने और पार्टी से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. इसकी शुरुवात गणेशपेठ स्थित बस स्थानक के पास अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हाईटेक कार्यालय की स्थापना के साथ होगी. इस कार्यालय का कार्यक्षेत्र विदर्भ विभागीय होगा.

इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारियों के स्तर पर भी बदलाव करने जा रही हैं. संकेत मिल रहे हैं कि यवतमाल जिले से एमएलसी बने शिवसैनिक सावंत को विदर्भ का प्रमुख बनाया जायेगा. इन्हीं के निगरानी में गणेशपेठ बस स्थानक के समीप विदर्भ विभागीय कार्यालय खोला जाएगा, जो कि पुणे की तर्ज पर हाईटेक होगा. जो सीधे सेना मुख्यालय से जुड़ा रहेगा. इसका विधिवत उद्घाटन जनवरी के दूसरे सप्ताह में उद्धव ठाकरे करेंगे.

साथ ही पूर्व सांसद प्रकाश जाधव को नागपुर शहर और पूर्व विधायक आशीष जयस्वाल को नागपुर जिला ग्रामीण से सम्बंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी. इन्हीं तीनों के नेतृत्व में आगामी नगरपरिषद, मनपा व जिला परिषद चुनाव लड़े जायेंगे.