नागपुर: शिवरात्रि के अवसर पर आनंदपुर स्थित सद्गुरु आश्रम में शिवपूजन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रामचरित मानस पारायण, श्री भक्तमाल कथा का आयोजन किया गया. भगवान शिव के भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया व भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. मुख्य रूप से जयप्रकाश मालवीय, दर्शना मालवीय सहित अन्य उपस्थित थे.
            Published On            : 
            Mon, Feb 24th, 2020             
          
		  	
            By            Nagpur Today 
                      
        सद्गुरु आश्रम में शिवरात्रि पूजन संपन्न
Advertisement
			









			
			