Published On : Mon, Jun 25th, 2018

नागपुर में धूमधाम से मनाया गया छत्रपति शिवाजी महाराज शिवराज्याभिषेक उत्सव

Advertisement

नागपुर : उपराजधानी में आज छत्रपति शिवाजी महाराज का ३४५ वां शिवराज्याभिषेक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान बड़े पैमाने पर शिवभक्तों का जमावड़ा रहा. शिवराज्याभिषेक उत्सव समिति की ओर से शहर के महल स्थित गांधीद्वार के पास शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया.

इस उत्सव की शुरुआत शिवाजी महाराज की पालखी यात्रा निकाल कर की गई. ढोलताशा पथक ने शिवाजी की वंदना की. दौरान शिवभक्तों ने शिवजी के जयकारे लगाए. यह आयोजन शिवराज्यभिषेक उत्सव समिति नागपुर की ओर से भव्य आयोजन किया गया था.

इस अवसर पर राजे मुधोजी महाराज भोंसले, अंजनगांव सुर्जी देवनाथ मठ के मठाधिपति प. पू. स्वामी जितेंद्रनाथ महाराज, कान्होजी राजे आंग्रे के वंशज सरखेल रघुजी राजे आंग्रे, राणीसाहेब श्रीमंत यशोधराराजे भोंसले, रामकृष्ण मठ के स्वामी ज्ञानमृत्यानंद, शिवव्याख्याते प्रा. सुमंत टेकाडे, श्रीमंत राजे जयसिंह भोंसले इत्यादी मान्यवर नागरिक व हजारों शिवभक्त उपस्थित थे.