Advertisement
नागपुर: शहर के धरमपेठ स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ रही एक छात्रा को कॉलेज के ही शिक्षक ने परीक्षा का आईकार्ड देने के बदले अश्लील मांग किए जाने का मामला सामने आया है। मामला गर्माने पर शिवसेना के कार्यकर्ताओ ने बुधवार की दोपहर में कॉलेज में घुसकर आरोपी शिक्षक के मुँह पर कालिक पोत दी। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शिक्षक का नाम अमित गणवीर बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इससे पहले भी आरोपी अमित की ओर से दूसरी छात्राओं के साथ भी इस तरह की मांग की गई थी। खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की हिरासत में था।