Published On : Wed, Jan 24th, 2018

यवतमाल के शारदा चौक परिसर में चारों ओर फैला सटोरियों का जाल


नागपुर/यवतमाल: यवतमाल शहर का शारदा चौक इन दिनों सटोरियों से घिरता जा रहा है। इन सटोरियों के चलते चौक में आने जानेवाले लोगों को दिन रात परेशानियों से रू-ब-रू होना पड़ रहा है। खास बात यह है कि इस चौक के ठीक मध्य भाग में एक मंदिर भी है। लेकिन सटोरियों की गतिविधियों के चलते यहां भक्तों की आस्था पर भी सीधे ठेस पहुंच रही है। सुबह शाम जब आरती एवं पूजा का समय रहता है इन सटोरियों की आवाज और शोर शराबों के चलते भक्त एवं हर आम आदमी परेशान होते दिखाई पड़ता है। इनमे मुख्या रूप से कुख्यात आरोपी बबलू ठाकुर, लखन बड़ोद, सोनू बड़ोद और गगन ठाकुर का समावेश है। जिन्होंने अपना जाल शारदा चौक में बिछा कर रखा है।

शारदा चौक के अलावा गणेश गुलहरी, अप्सरा चौक और मधु गावड़े रेलवे स्टेशन पर अपना काम सट्टे का खुले में चला रहे हैं। मजेदार बात यह है कि यह सारा कला बाजारी का काम पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन के कुछ वरिष्ठ अधिकारी इन सटोरियों से मिले हुए हैं, जो इस गिरोह को जाने अनजाने साथ दे रहे हैं। ऐसे में आम जन को पेश आ रही समस्याएं कितनी खराब स्थिति में पहुंच चुकी है इसकी फिक्र किसी को नहीं। यवतमाल में फैल रहे ऐसे सट्टे के कालाबाजर से जुड़ी विस्तारित रिपोर्ट जल्द ही नागपुर टुडे अपने दूसरे अंक में सविस्तर प्रकाशित करने वाला है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement