Published On : Wed, Mar 11th, 2020

आरटीई वेरिफ़िकेशन कमेटी के शाहिद शरीफ़ वेरिफ़िकेशन ऑफ़िसर नियुक्त

Advertisement

नागपुर– उच्च न्यायालय के आदेशानुसार महाराष्ट्र शासन के शिक्षा विभाग द्वारा वेरिफ़िकेशन कमेटी की स्थापना की गई है. जिसमें शिक्षा क्षेत्र से जुड़े संगठन के प्रतिनिधि के अनुसार आरटीई एक्शन कमेटी (एडु फ़र्स्ट)फ़ाउंडेशन के चेयरमैन मो. शाहिद शरीफ़ को वेरिफिकेशन ऑफिसर नियुक्त किया गया है.

मुफ़्त शिक्षा ( RTE ) के अधिकार अंतर्गत प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के विषय में किसी भी प्रकार से प्रशासन को अगर गुमराह करके आवेदन देकर लॉटरी में नंबर लगाया हो तो ऐसी परिस्थिति में पालक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए आरटीई एक्शन कमेटी से नागरिक संपर्क कर सकते है.

पालकों को यह भी सूचित किया जाता है की मुफ़्त शिक्षा के अंतर्गत लॉटरी पाने वाले पालक का वेरिफ़िकेशन भी किया जाएगा, पालक द्वारा उच्च न्यायालय में बोगस एडमिशन के विषय में प्राक्कलन दाख़िल किया गया है. इसलिए प्रत्येक लॉटरी की जाँच करने पर ही एडमिट कार्ड दिया जाएगा.