Published On : Sat, Oct 13th, 2018

गंगा पर क़ुर्बान होनेवाले शहीद प्रो. जेडी अग्रवाल को देवड़िया कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि

नागपुर: गंगा नदी को संपूर्ण रूप से साफ करने की मांग पर अड़ते हुए प्रोफ़ेसर जेडी अग्रवाल ने बीते १११ तक अनशन किया. सरकार भी न झुकी और जेडी भी. लिहाजा १११ दिन अनशन के कारण उनकी मौत हो गई. शहर के देवड़िया कांग्रेस भवन में जेडी को नम आँखों से नागपुर शहर युवक कांग्रेस द्वारा श्रधांजलि दी गई.

प्रो. जेडी इंजीनियरइंग में पीएचडी के साथ आईआईटी कानपुर में प्रोफेसफ़ भी रह चुके थे. वे केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड में सचिव भी रह चुके थे. सन्यास लेकर गंगा माँ की सफाई के मुद्दे के लिए स्वामी ज्ञान स्वरूप सनद नाम ग्रहण किया था. ऐसे युग पुरुष को आज देवड़िया कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि दी गई.

Advertisement

यह कार्यक्रम नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विकास ठाकरे, राष्ट्रीय सचिव प्रतिभा पाटिल, नागपुर शहर प्रभारी सागर देशमुख, प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल राउत ,सचिव तनवीर अहमद विद्रोही, नागपुर अध्यक्ष तौसिफ खान के मार्गदर्शन में व नागपुर शहर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कुणाल पुरी के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता व पद अधिकारी उपस्तिथ थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement