Advertisement
आष्टी (गड़चिरोली)। आष्टी के सरकारी जमीन पर झोपड़ियाँ बनाकर बिक्री करने का काम शुरू है. जिसकी ओर सरकार का ध्यान नहीं है ऐसा दिख रहा है.
अधिक जनकारी के अनुसार यह जमीन भुमापन क्र. 217 है. सातबारा पर सरकार (बड़े पेड़ों का जंगल) और चराई के लिए यह जमीन है. ऐसा दर्ज है. यह जमीन एक रोड को लगकर है. इसी जमीन पर झोपड़ियाँ बनाकर बिक्री की जा रही है. यह जमीन राजस्व विभाग ने कर्मचारी वसाहत निर्माण करने के लिए वनविभाग से मांगी थी. लेकिन वनविभाग ने यह जमीन सरकारी कर्मचारी निवासस्थान के लिए न देते हुए निजी झोपड़ियाँ बांधने वालों को छुट दे रखी है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा. वनविभाग ने अतिक्रमण हटाकर अच्छे कामों के लिए जमीन उपयोग में लाए. जिससें सरकारी जमीन की बिक्री नहीं होगी.