नागपुर: शहर के लकड़गंज थाना अंतर्गत न्यू बकड़गंज में आज दोपहर बाद तीन बजे, क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा एक जिस्म फरोशी के अड्डे का पर्दाफाश किया गया। अड्डा चलाने वाले गौतम गजभिए नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया और अड्डे से जबरन देह व्यापार में धकेली गयी सत्ताइस वर्षीय महिला को मुक्त कराने में सफलता पायी।
क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग को पक्की जानकारी मिली थी कि गौतम गजभिए अपने घर से ही देह व्यापार का धंधा चलाता है। पुलिस ने अपने ही एक मुखबिर को ग्राहक बनाकर भेजा और जैसे ही इस फर्जी ग्राहक ने 1500 रुपए गौतम गजभिए को दिए सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मार दिया। पुलिस निरीक्षक सोनावणे के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई और मामले की जांच जारी है।
Advertisement

Advertisement
Advertisement