नागपुर– महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर देश में, शहर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम किए जा रहे है. उनकी जयंती के अवसर पर सेवाग्राम में उनके आश्रम में पालकमंत्री व् ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले पहुंचे थे.
जहां उन्होंने बापू के स्मृतिओ के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ वर्धा के सांसद रामदास तडस, और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे.वर्धा स्थित सेवाग्राम में महात्मा गांधी कई वर्षो तक रहे थे.
सेवाग्राम में यह जगह बापुकुटी के नाम से जानी जाती है. आज के दिन यहां पर कई लोग इसे देखने और बापू के विचारो को महसूस करने भी पहुँचते है.