Published On : Tue, May 5th, 2020

पुलक मंच परिवार का सेवाधर्म

नागपुर : अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार नागपुर द्वारा गत 40 दिनों से निरंतर मानव सेवा कार्य शुरु है. पुलक मंच परिवार के इस सेवाधर्म के कार्य मे अनेक लोग, परिवार जुडते जा रहे है. कोरोना वैश्विक महामारी से पुरा विश्व संकट मे है. कुछ परिवारों को एक समय का भोजन भी मिलना मुश्किल था ऐसे समय मे भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के आशीर्वाद से प्रतिदिन भोजनदान और अनाज, किराणा की किट वितरण कार्य पिछले 40 दिनों से जारी है.

अमर स्वरूप परिवार के मनीष मेहता के विशेष प्रयासो और सहयोग से पिछले 40 दिनों मे 20000 से अधिक लोगों को भोजन के पैकेट और 790 परिवार को किराना, अनाज की किट वितरित की गई है. पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड के निर्देशन मे शहर के कुछ छात्रो को हर 15 दिन बाद जीवनाश्यक वस्तूओं किट पहुचाई जाती है.

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,70,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस विभाग के सूचनानुसार उस जरुरतमंद परिवार तक आवश्यक जीवनावश्यक मंच परिवार के सेवादूत तुरंत पहुचा रहे है. भोजन व्यवस्था सुचारु रूप से जारी रहे इसलिये मंच कार्यकर्ता दिन रात परिश्रम कर रहे है. मंच परिवार के कार्यकर्ताओं का हौेसला अफजाई बढाने का कार्य संगीतकार सुनील आगरकर और लेखक डॉ. रवींद्र भुसारी रोज कर रहे है. मंच परिवार के कम्युनिटी किचन की व्यवस्था मंगेश विंदाणे तन्मयता और लगन से करने मे पूर्ण सहयोग दे रहे है.

मंच परिवार के सेवादूत शरद मचाले, अनंतराव शिवणकर, प्रशांत सवाने, नरेश मचाले, संजय नखाते, महेश सव्वालाखे, प्रवीण पोहरे, संदीप पोहरे, नीलेश विटालकर, अमोल भुसारी, युगल पोहरे, मंगेश सव्वालाखे, प्रशांत पांडवकर, सुदर्शन भुसारी, सिद्धांत नखाते, अतुल महात्मे आदि सहयोग कर रहे है.

Advertisement
Advertisement